मोंगरी में कल मड़ई का आयोजन, रात्रिकालीन में छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी का आयोजन
बालोद/लाटाबोड़। ग्राम मोंगरी (सांकरी) में मड़ई मेला का आयोजन कल 14 जनवरी रविवार किया गया है ।ग्रामीण मोती राम सेन ने बताया कि रात्रिकालीन में लोगों की मनोरंजन के लिए गोपी किशन छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी चरोटा (अंगारी )जिला बालोद की कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।वही मड़ई का आनंद लेने आसपास के लोगों से अपील की हैं।