November 21, 2024

गौरवशाली परंपरा का 23 वां वर्ष.. खंड स्तरीय सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में सत्र 2023 में सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मान.. दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों का भी हुआ सम्मान

गुरुर। गौरवशाली परंपरा के 23 वें वर्ष गुरूर विकासखंड के शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों का विकासखंड स्तरीय सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित किया गया।

तिलक राम साहू सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर के मुख्य आतिथ्य में व मुकुल के पी साव, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद की अध्यक्षता तथा श्री कमल राम साहू, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय माहुद बी व श्री ललित कुमार चंद्राकर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुरूर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्यचित्र के माल्यार्पण, पूजन व वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

शिक्षक अजय वर्मा, पद्ममनी गर्ग, दुर्गा मानिकपुरी द्वारा सरस्वती वंदना व राजकीय तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया! आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री तुलसीराम साहू द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सत्र 2023 में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए 28 शिक्षकों व कर्मचारियों का एवं 7 दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों तथा विकास खंड में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए सेवानिवृत्त अधिकारियों व प्राचार्यो को भी सम्मानित किया गया! सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों में श्री जयप्रकाश राजपूत प्रधान पाठक, श्रीमती सुशीला कुर्रे, श्री लिखन राम साहू,, व्याख्याता भोजराम साहू, श्री सरजू राम भुआर्य, श्री छगन लाल वारदे, श्री राम सिंह सोरी, श्री देवनाथ देवांगन, श्री हुमेंद्र कुमार चंद्राकर, पवन कुमार खापर्डे, श्री महेंद्र कुमार सोनवानी, प्रधान पाठक रूपराम गंजीर, श्री उत्तम कुमार पटेल, श्री महेंद्र कुमार सोनबोईर, श्री चंपा लाल मोरार, श्री दिगंबर सिंह वर्मा, श्री ललित कुमार साहू, श्री प्रेम लाल साहू, श्रीमती तारादेवी पटेल, श्री चित्रांगद प्रसाद चंद्राकर, श्री वाजित राम कटेंद्र, श्री राम प्रसाद लाडेकर, श्री हिरामन लाल साहू, श्री वेदप्रकाश भेसले, शिक्षक श्री ईतवारी राम सोनबोईर व सहायक ग्रेड 2 श्री चंपा लाल सोरी का सम्मान किया गया! साथ ही दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों में स्व. श्री कृपा राम देशलहरा, स्व. श्री धरम सिंह सोनबोईर, स्व. श्रीमती नीता बघेल, स्व. श्री देवल राम गौर, स्व. श्री भूपीराज मरकाम, स्व. अनिश कुमार ठाकुर व स्व. श्रीमती निर्मला चौधरी के परिजनों को भी सम्मानित किया गया! विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में विकास खंड में सेवा दे चुके अधिकारियों में श्री टी आर महमल्ला, श्री डी आर गजेंद्र, श्री एच सी वैका, श्री यू आर गंगराले, श्री एम आर रायपुरिया, श्री यू एस नागवंशी का सम्मान किया गया!
विकास खंड के सभी प्राचार्यो, प्रधानाध्यापको, प्रधान पाठकों, व्याख्याता, शिक्षकों, सहायक शिक्षकों व संकुल समन्वयकों की उपस्थिति में संपन्न उक्त समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर श्री टी आर साहू ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए कक्षा में बेहतर वातावरण तैयार करना होगा व इसके लिए शिक्षकों को जागरूक हो कर कार्य करना होगा !तथा उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दी! विशेष अतिथि श्री कमल राम साहू, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय माहुद बी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को हर क्षेत्र में प्रयास करने की आवश्यकता है! साथ ही समारोह को विशेष अतिथि श्री एल के चंद्राकर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुरूर ने भी संबोधित किया व आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। समारोह में संकुल केंद्र खुंदनी के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला खुंदनी व परसुली के बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के सचिव शिक्षक श्री हरीश साहू द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम संचालन शिक्षिका श्रीमती मौसमी साहू व शिक्षक श्री शशि कुमार अग्रवार ने किया! उक्त कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष तुलसी राम साहू, सचिव हरीश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार चौधरी, सह सचिव कृष्ण कुमार साहू सहित सभी पदाधिकारी, संकुल प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधान पाठक, व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक सहित विकास खंड के लगभग 750 शिक्षक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page