भाजपा नेता राकेश यादव ने दिखाई मानवता, घायल पड़े युवक को पहुंचाया अस्पताल
बालोद । छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बालोद के राकेश यादव ने मानवता को परिचय देतेे हुए सड़क पर दुर्घटना में घायल पड़े एक युवक को न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि अस्पताल में रुककर उनका इलाज भी कराया। जिसकी सराहना हो रही है और उनके संवेदनशीलता का लोग लोहा भी मान रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी बालोद मुख्यमार्ग पर ग्राम करहीभदर के निकट वाहन दुर्घटना से सड़क पर पड़ा घायल युवक दर्द से कराह रहा था। आसपास के लोगो ने संजीवनी 108 को फोन कर जानकारी दी पर एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही गुरुर की तरफ से आ रहे भाजपा नेता राकेश यादव ने भीड़ देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई एवं ग्रामीणों से बात किया। एम्बुलेंस का इंतजार ना कर उन्होंने लोगो की मदद से उसे अपने ही गाड़ी में जिला अस्पताल ले आये। घायल युवक का इलाज करवा कर श्री यादव ने मानवता की मिसाल पेश की। घटना की जानकारी घायल युवक के घर वालों को भी दी गई और बाद में उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मामले में श्री यादव ने बताया कि दर्द से कराह रहे घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना उनका दायित्व और कर्तव्य था और उन्होंने इसका महज निर्वहन किया है।