साय के मुख्यमंत्री बनने पर कंबल बांटकर इस पार्षद ने की गरीबों की सेवा

बालोद ।छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के उपलक्ष्य में एक समाज सेविका और पार्षद टी ज्योति ने लोगों को सर्दियों से बचने कंबल बांटा।

वार्ड 26 दल्लीराजहरा
भाजपा पार्षद टी ज्योति के द्वारा कंबल वितरण कर एक अलग उदाहरण पेश किया गया।

छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के बनने के उपलक्ष्य में व पदभार संभालने के उपलक्ष्य में दल्ली राजहरा भाजपा पार्षद टी ज्योति के द्वारा इस शीतकाल में गरीबावस्था में जीवन यापन करने वाले लोगों को 35 कंबल वितरण किया।

सबसे पहले देवी दुर्गा माता मंदिर में माता की पूजा अर्चना की गई और फिर गरीबावस्था में जीवन यापन करने वाले लोगों और बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया।

जहां समस्त उपस्थित वार्डवासियों ने भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद , नरेंद्र मोदी जिंदाबाद व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए। भाजपा पार्षद टी ज्योति के द्वारा उपस्थित समस्त वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के हर एक योजना का लाभ अंतिम चरण के व्यक्ति तक पहुंचे वे सुनिश्चित करेगी और सभी के सुख दुख में हर वक़्त खड़े रहेंगी ।

You cannot copy content of this page