EXPERIENTIAL LEARNING TOOLS COURSE (ELT)अनुभवात्मक अधिगम उपकरण (DOPT कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) प्रशिक्षण के लिए विवेक धुर्वे का चयन
बालोद। DOPT (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) भारत सरकार का एक उच्चतम स्तरीय प्रशिक्षण संस्थाओं को पोषित करने वाली एक उच्चतम केंद्रीय संस्थान है, जो प्रत्येक राज्य में प्रशासन अकादमी के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करती है। जिसका उद्देश्य राज्य में बेहतर प्रशिक्षक तैयार करना हैं। जो राज्य में सेवा दे सके और ये देश के सिविल सर्वेंट के प्रशिक्षण कार्य को संचालित करता है।
यह पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को प्रासंगिक कौशल से सुसज्जित करेगा।
पहचानी गई प्रशिक्षण पद्धतियों का अनुप्रयोग अर्थात् केस स्टडी, फील्ड विजिट,
भूमिका निभाना और कौशल विकास अभ्यास। Experiential Learning Tool (ELTअनुभवात्मक अधिगम उपकरण) प्रशिक्षण इसी का एक भाग है। इस प्रशिक्षण के लिए बालोद जिला शिक्षा विभाग से श्री विवेक धुर्वे व्याख्याता (वाणिज्य) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा/ज वि. ख. बालोद,जिला-बालोद का चयन किया गया है। यह प्रशिक्षण उच्च स्तरीय प्रशिक्षण है। इस प्रशिक्षण में विवेक धुर्वे ने बालोद जिला का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रशिक्षण का प्रशिक्षण स्थल प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर है, जहां 11/09/2023 से 15/09/2023 तक (कुल 05 दिन ) प्रातः 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक प्रतिदिन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यहां अनुशासन और समय का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर (CGAA) श्री टी.सी. माहवार के द्वारा किया गया, प्रशिक्षण एच.जे.चौधरी(रिटा.आई.ए.एस),कलकत्ता ऊर्जावान मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रदान किया गया।
अन्य सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में डॉ. ए. गोल्ड्समैन (आन्ध्र प्रदेश)
डॉ. सोनल कामे (महाराष्ट्र) देबारती गौतम (त्रिपुरा) आदि थे । इस कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री डी. दर्शन (SCERT RAIPUR) एवं निर्देशन डॉ. एस. रॉय प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।