राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालोद जिले के खिलाड़ियों ने जीते 39 स्वर्ण पदक, 23 रजत और 13 कांस्य, ओवरऑल बने चैंपियन

बालोद। 7वीं राज्य स्तरीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता का आयोजन 8/9/10 दिसंबर शारीरिक शिक्षा बहु उद्देश्यीय हॉल, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित किया जिनमें छत्तीसगढ़ से 400 प्रतिभागी भाग लिया, इस प्रतियोगिता में बालोद जिले के 56 प्रतिभागी तथा 6 ऑफिशियल्स,2 कोच तथा मैनेजर की 63 की टीम शामिल हुआ।

जहां जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद, लाटाबोड, कन्नेवाड़ा, सांकरा, तथा ब्लेज़ एकेडमी स्कूल उमरादाह से प्रतिभागी शामिल हुए, इन खिलाड़ियों ने मुख्यत: क्यूरी (फाइट इवेंट) में शामिल हुए

तथा इनके साथ स्पीड किकिंग, पूमसे मिला कर 39 स्वर्ण पदक, 23रजत तथा 13 कांस्य के साथ ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किए , मैनेजर वासुदेव, कोच यामिनी कौमार्य, भूपेंद्र निषाद तिलोक ठाकुर तथा खिलाड़ी शामिल हुए,, यह प्रतियोगिता ऑफिशियल तायक्वांडो यूनियन के निगरानी में किया गया था इनके तुरंत बाद विभिन्न विधा से विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता राउरकेला उड़ीसा में शामिल किया जाएगा

जो अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे इस प्रतियोगिता के टीम मैनेजर वासुदेव, तथा कोच यामिनी कौमार्य,भूपेंद्र निषाद, निर्णायक समिति मोनेश साहू, तामेश्वर साहू,खोगेश्वरि गेंद्रे,कमलेश वासनिक,चिरंजीव सोनल, रहें साथ ही बच्चों को प्रत्साहित करने प्रतिभागियों के माता पिता तथा जिला स्थापित “अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बालोद के जिला अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू, श्री परमेश्वर देवहरि जी, तथा श्री मरकाम जी रहें जिन्होंने खिलाड़ियों का स्वागत, प्रतीत करते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page