13 दिसंबर को 2 बजे से नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण देख सकेगी आम जनता

नवनियुक्त मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का आम जनता तक सीधा प्रसारण हेतु बालोद जिला प्रशासन द्वारा की गई समुचित व्यवस्था

जिले के विभिन्न स्थानों में किया गया एलईडी एवं अन्य व्यवस्थाएँ

बालोद। राजधानी रायपुर के साईंस काॅलेज मैदान में बुधवार 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली प्रदेश के नवनिर्मित मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उनके मंत्रीमण्डल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आम जनता तक सीधा प्रसारण हेतु बालोद जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।

जिससे की जिले के आम नागरिक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली शपथ ग्रहण समारोह से सीधे जुड़ सकें। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आम जनता तक शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण सुनिश्चित कराने हेतु जिले के ग्राम पंचायतों मुख्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों में एलईडी एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ की गई है। नई सरकार के गठन को लेकर पूरे राज्य की भाँति बालोद जिले के निवासियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बालोद जिले के नागरिक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली शपथ ग्रहण समारोह से रूबरू कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देशानुसार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में समारोह के लाईव प्रसारण हेतु एलईडी लगाने के साथ-साथ आम लोगों के लिए बैठक एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई है।

You cannot copy content of this page