शुरू हुआ फिर से जनदर्शन का सिलसिला,,, संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा ने सुनी लोगों की समस्याएं

बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे आम लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना।

उन्होंने जनदर्शन में पहुँचे सभी लोगों से बारी-बारी मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध मंे जानकारी ली। श्री लकरा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओ के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्राम भिरई निवासी श्री रूपम साहू ने अपने ग्राम के प्राथमिक शाला में शिक्षक नियुक्ति की मांग, श्री परस राम साहू ने अपने घर में जल-जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन कराने की मांग की। इसी तरह जनदर्शन में आज ग्राम कुसुमकसा निवासी श्री विनोद कुमार धनकर, शिकारी पारा बालोद निवासी श्री नंदु यादव, लाटाबोर निवासी श्री कुलेश्वर कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।

You cannot copy content of this page