‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली ’’
गुण्डरदेही । शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता श्रृंखला का आयोजन किया गया।
श्रृंखला के प्रथम चरण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई।
शपथ के बाद छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। श्रृंखला की अंतिम कड़ी में एड्स संबंधी रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं की श्रेष्ठता समझी जाने वाली रंगोली प्रतियोगिता में बी.एससी. भाग-तीन के छात्र झमेन्द्र ने प्रथम स्थान एवं नताशा बी.एससी. भाग-दो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं प्रियंका बी.एससी. भाग-एक ने प्रथम स्थान एवं पायल एवं अंजली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. मेश्राम ने छात्र-छात्राओं के प्रयास की सराहना की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।