वीर मेला राजाराव पठार में 8 से 10 दिसंबर तक, देखिये इस बार क्या-क्या होगा खास?
बालोद/गुरुर। सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद, धमतरी, कांकेर एवं वीर मेला आयोजन समिति राजाराव पठार कर्रेझर जिला बालोद के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 08,09 एवं 10 दिसम्बर 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर राजाराव पठार कर्रेझर में विराट वीर मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में देव मिलन, आदिवासी हाट बाजार, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यकम, आदिवासी प्रतिभा का सम्मान, रेला पाटा, आदिवासी महापंचायत तथा शहीद वीर नारायण सिंह की श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जाएगा।दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से देव मिलन में राजाराव बाबा, मां कंकालीन, बड़ादेव एवं आदिवासी समाज के देवी देवताओं की पूजा अर्चना तथा आदिवासी समाज का ध्वजारोहण, सुबह 10. 30 बजे से स्थानीय देवी देवताओं एवं अन्य स्थानों से देवी देवताओं का आगमन एवं स्थापना, आदिवासी हाट बाजार एवं आदिवासी सांस्कृतिक कार्यकम पारम्परिक वेषभुषा व वाद्य यंत्रो के साथ प्रस्तुति का शुभारंभ, अतिथियों का स्वागत, सामाजिक प्रमुखों का उद्द्योधन, रात्रि 09 बजे से रात्रिकालिन सांस्कृतिक
कार्यकम जो कि संस्कृति विभाग द्वारा लहर गंगा अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी। दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को सुबह 11 बजे से आदिवासी सांस्कृतिक कार्यकम पारम्परिक वेषभुषा व वाद्य यंत्रो के साथ प्रस्तुति, अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन, दोपहर 03 बजे से समाज के प्रतिभाओं का सम्मान शिक्षा, खेल, शिल्पकला, सांस्कृतिक कार्यकम के क्षेत्र में, संध्या 06 बजे से आदिवासी महापंचायत, रात्रि 09 बजे से रात्रिकालिन सांस्कृतिक कार्यकम जो कि संस्कृति विभाग द्वारा कारी बदरिया मोखा गुरुर की प्रस्तुति होगी। दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को सुबह 11 बजे से वीर रथ का आगमन, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम पारम्परिक वेषभुषा व वाद्य यंत्रो के साथ प्रस्तुति, अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन, समाज प्रमुखों का उद्बोधन, दोपहर 02 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह का श्रद्धांजली सभा प्रारंभ, रात्रि 09 बजे से रात्रिकालिन सांस्कृतिक कार्यकम जो कि संस्कृति विभाग द्वारा लोक सांस्कृति तिहार छाती धमतरी की प्रस्तुति होगी। इस कार्यकम में आयोजन समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार दिनांक 08 दिसम्बर को सामाजिक पदाधिकारीगण, दिनांक 09 दिसम्बर छत्तीसगढ़ शासन के नेता प्रतिपक्ष मुख्य अतिथि तथा दिनांक 10 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि तथा विधानसभा चुनाव 2023 में तीनों जिला के नवनिर्वाचित विधायक भी अतिथि और वर्तमान सांसद अतिथि होंगे।कार्यकम के सफल आयोजन हेतु प्रशासन द्वारा मेला में सुरक्षा, यातायात, पेयजल, पार्किंग, शांति व सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु सतत् चर्चा एवं कार्यकम की तैयारी की जानकारी प्राप्त कर रहें है। वीर मेला में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सी. सी. टी.वी. कैमरे लगाई जाएगी। मेला में दुकानदारों को हाट बाजार के लिए जगह आवंटन किया जा रहा है। मेला का मुख्य आर्कषण मीणा बाजार में विभिन्न प्रकार झुलो के साथ मौत का कुंआ होगा। जिसकी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक संख्या में आने की संभावना है। वीर मेला में आदिवासी समाज के साथ साथ सर्व समाज के लोग भी बहुत संख्या में सम्मलित होते हैं, तीनों जिलों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलो व अन्य राज्यों से सामाजिकगण सम्मलित होने आते है।