आँगनबाड़ी भी नहीं हैं सुरक्षित, बालोद के इस गांव के केंद्र से टीवी, सिलेंडर, चावल सब गायब ,,,

बालोद| ग्राम कोडेवा के आंगनबाड़ी क्रमांक 02 से टीवी चावल और गैस सिलेंडर गायब हो गए हैं. अर्जुन्दा पुलिस जाँच कर रही है. कार्यकर्ता दिलेश्वरी साहू ने पुलिस को बताया 02.12.2023 के दोपहर 03.30  मैं आंगनबाडी केंद्र क्र0 02 को बंद करके अपने घर चली गई थी, कि दिनांक 03.12.2023 को सुबह करीबन 07.00 बजे स्कूल सफाई कर्मचारी नीलू राम निर्मलकर फोन से सूचना दिया कि आपके आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 के बाहर का गेट का ताला लगा हुआ है, तथा हाल व कीचन का दरवाज खुला व ताला टुटा हुआ है, बताने पर मैं मेरी आंगनबाडी की सहायिका फेकन बाई साहू को फोन करके बताई , कि आंगनबाड़ी का दरवाजा खुला व ताला टुटा हुआ है, जाकर देखने बोली तो सहायिका आंगनबाडी जाकर देखी तो बताई कि आंगनबाड़ी के सामने के गेट में ताला लगा हुआ है, अंदर हाल व कीचन का दरवाजा खुला तथा ताला टुटा हुआ है, अंदर जाकर देखी तो हाल में लगे विडियोकन टीवी कीमती 6,000 रूपये और कीचन में रखे एचपी गैस सिलेण्डर 3,000, टीना चादर के डिब्बा में रखे करीबन 03 कट्टा चावल 2,400 रूपये , कुल कीमती  11,400 रूपये  नही था, कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में आंगनबाडी केंद्र क्र0 02 का दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त सामान को चोरी कर ले गया है। घटना के बारे में मैं आंगनबाडी की सहायिका फेकन बाई साहू, सरपंच कलिंद्री बाई ठाकुर व कोटवार प्यालूदास मानिकपुरी को बताई हूं।

You cannot copy content of this page