मामला गड़बड़ है ! कॉलेज से गायब हो रहे गमले,,,छात्रों ने की प्राचार्य से शिकायत, चोरी का आरोप,,,

बालोद। बालोद के शासकीय घनश्यामसिंह गुप्त कॉलेज में परिसर से गमले गायब हो रहे हैं। इस मामले में छात्र नेताओं ने प्राचार्य से शिकायत कर जांच की मांग की है। तो वही एक कर्मचारी पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से छुट्टी के बाद रिक्शा लगाकर बाकायदा खाली गमले को अपने घर ले जाया जाता है। छात्र नेता देवेंद्र साहू ने कहा कि उनके पास इस संबंध में फोटो और वीडियो भी है। जब रिक्शा के माध्यम से गमले को ले जाया जा रहा था तो उन्होंने उसका पीछा किया और एक कर्मचारी के घर तक पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। वहीं प्राचार्य ने मामले में जांच की बात कही है। छात्र नेताओं ने कहा कि बच्चों के फीस से गार्डनिंग का खर्च उठाया जाता है और कुछ कर्मचारी अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए खाली गमले को अपने घर ले जाकर इस्तेमाल कर रहे हैं। वही दिलचस्प बात यह है कि मामले की शिकायत होने के बाद उन खाली गमले में पौधे लगाकर वापस लाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है और कर्मचारियों द्वारा यही बहाना बनाया जा रहा है कि गमले में पौधा डालने के लिए घर ले गया था। हालांकि छात्र नेताओं ने मामले में जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालों में देवेंद्र साहू, डीलेश्वर देशमुख, क्षीतिज मिश्रा शामिल हैं

You cannot copy content of this page