खुलेंगे विभिन्न गांव में बैंक,,,कांग्रेस सहित किसानों ने जताया विधायक कुंवर निषाद का आभार
बालोद। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरूप भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के दिनांक 30 नवम्बर 2023 के पत्र क्र पवी(आरपीआर) सं 217/02.22.021/2023-24 में उल्लेखित शर्तों के अधीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग को गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हल्दी,मोहन्दीपाट,कुरदी एवं जेवरतला में शाखा खोलने हेतु प्राधिकृत किया गया है। उक्त ग्रामों में शाखा खुलने से क्षेत्र के किसानों को राशि आहरण में बड़ी सहूलियत मिलेगी एवं समय व दूरी का बचत होगा । इस उपलब्धि पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू,अर्जुन्दा के अध्यक्ष संतुराम पटेल,देवरी बंगला के अध्यक्ष कोदुराम दिल्लीवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसजनों एवं किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवरसिंह निषाद का आभार व्यक्त किया।