करहीभदर के पास हो रही थी तस्करी, 08 मवेशियों को कत्लखाना ले जाते 05 तस्कर गिरफ्तार

बालोद। बालोद पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश पर थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर थाना बालोद क्षेत्र अंतगर्त लगातार जगह बदल- बदल कर एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 01.12.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सांकरा(करहीभदर) के पास एक पीकप वाहन में क्रुरता पूर्वक मवेषियों को भरी जाकर कत्ल खाना ले जा रहा है। सूचना पर थाना बालोद के उपनिरीक्षक नंदकिषोर सिन्हा के नेतृत्व में आरक्षक मनीष राजपुत, लवण सिंह राजपुत, विवेक आनंदधीर, नागेष्वर साहू के द्वारा ग्राम सांकरा(क) जाकर घेराबंदी कर 05 आरोपियों व पीकप वाहन को पकड़कर चेकिंग करने पर 08 मवेषियों को कु्ररता पूर्वक पीकप में भरा मिला जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 579/2023 धारा 4, 6 छत्तीगढ़ कृषिक पषु परिक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11(घ) पषु कु्ररता अधिनियम का अपराध पंजीबद्व किया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण के नामः-

01.डिकेष्वर साहू पिता चुन्नु लाल साहू उम्र 27 साल ग्राम ओझागहन थाना सनौद जिला बालोद।
02.सेवक राम साहू पिता भगत राम साहू उम्र 30 साल ग्राम सांकरा(क) थाना व जिला बालोद।
03.राजू यादव पिता कोदन यादव उम्र 50 साल ग्राम सारागांव(लिलजा) थाना खरोरा जिला रायपुर।
04.अब्दूल शईद पिता अब्दूल अजीज उम्र 48 साल साकिन वार्ड क्र 13 पठानपुरा कुबा मस्जिद के पास मुर्तीजापुर थाना मुर्तीजापुर जिला अकोला(महाराष्ट्र)
05.मोहम्मद खान पिता रमजान खान उम्र 69 साल ग्राम मुजगहन थाना व जिला बालोद। उक्त सभी आरोपीगणों को 02.12.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

जप्त पशु व वाहन की जानकारीः-

 .08 नग छोटे बड़े गाय बछड़ा कीमती करीबन 35000 रूपये
 . एक बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक ब्ळ05 ।श्र 7508 कीमती 5,00,000 रूपये

इनका रहा योगदान

संपूर्ण कायर्वाही में निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, उपनिरीक्षक नंदकिषोर सिन्हा, आरक्षक मनीष राजपुत, लवणसिंह राजपुत, विवके आनंदधीर, भागीरती उईके, नागेष्वर साहू एवं थाना बालोद के संपूर्ण स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

सूचना: कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते हमारे सभी ग्रुप में खबरें डालने में असुविधा हो रही है। जिसे देखते हुए हम आपको अब पर्सनल नंबर पर ही ब्रॉडकास्ट ग्रुप के जरिए भेजा करेंगे। इसलिए आप हमें अपना नाम पता लिखकर हमारे व्हाट्सएप नंबर 9755235270 पर भेजते जाइए आपका कांटेक्ट नंबर सेव कर हम आपको खबरें डालेंगे।

You cannot copy content of this page