नाबालिग मजदूर ने गैती से किया ठेकेदार पर वार, अस्पताल में हुई मौत, पानी तराई की बात पर हुआ था विवाद,,,,
घटना के छः दिन बाद पता चलने पर लिखाया बेटे ने रिपोर्ट, एक्सीडेंट में मौत मान रहे थे पहले
बालोद। गुरुर पुलिस ने हत्या का एक मामला सुलझाया जिसमें एक नाबालिग लेवर द्वारा अपने ठेकेदार की हत्या की गई थी। परिजन और पुलिस पहले इसे एक्सीडेंट से मौत का मामला समझ रही थी। बाद में असलियत सामने आई। पुलिस के मुताबिक दुष्यंत देवांगन ग्राम अछोटा जिला धमतरी ने दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके पिता राननाथ देवांगन दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को गुरूर क्षेत्र में काम करने आया था कि उसे सूचना मिला उसके पिता को चोंट आया है जिसे धमतरी के अस्पताल मे ले जा रहे है। वह मौके पर पहुंचा तो देखा पिता जी के सिर मे चोंट आया था तड़प रहा था। इसी दौरान भीड़ में किसी ने डॉक्टर को बता दिया कि एक्सीडेंट से चोंट आया है तब डॉक्टर द्वारा एक्सीडेंट से चोंट आना समझकर इसका ईलाज जारी रखा। वहा ठीक नही होने पर रायपुर के लिए रिफर कर दिया। मृतक रामनाथ देवांगन को 11 अक्टूबर से 13 तक रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती रखकर ईलाज कराया जा रहा था कि आयी चाेंट के कारण 13 को उसकी मृत्यु हो गयी। तब मृतक की मृत्यु की सूचना रायपुर पुलिस को मिलने पर एक्सीडेंटल मामला समझकर शव का पंचनामा एंव पीएम कराकर शव को उसके परिजन को दिया गया। परिजन द्वारा उसी दिनांक को शव का दाह संस्कार कर दिया गया। दिनांक 15. अक्टूबर को मृतक के पुत्र दुष्यंत देवांगन ने पिता के साथ निर्माणाधीन गुरूर क्षेत्र के ग्राम चिरचारी के राईस मिल मे काम कर रहे मुंशी खेमचंद यादव से सम्पर्क कर बातचीत किया कि पिता जी को कैसे चोंट आया था तब खेमचंद यादव ने सच्चाई बताया कि मृतक रामनाथ देवांगन निर्माणाधीन राईस मिल जो धनिया सेठ का है मे ठेके का काम लिया था घटना दिनांक 11 अक्टूबर को अपने मजदूरो को काम करा रहा था कि समय 11.30 बजे के लगभग दीवाल मे पानी तरई की बात को लेकर एक लेवर बालक द्वारा जान से मारने की नियत से अपने पास रखे लोहे की गैंती के मुंठ लगे वाले भाग से रामनाथ देवांगन के सिर के पीछे भाग मे जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे रामनाथ देवांगन मौके पर लहुलुहान होकर गिर पडा एवं लेवर बालक घटना के बाद वहां से भाग गया। घटना के बाद काम करने वाले अन्य मजदूर तथा कुछ लोग रामनाथ को धमतरी क्रिशचयन अस्पताल लेकर चले गये यह बात पता चलने पर प्रार्थी ने घटना की सही जानकारी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना मे जाकर दिनांक 16अक्टूबर को दिया एवं घटना स्थल थाना गुरूर का होना पाये जाने से प्रार्थी ने दिनांक 17अक्टूबर को अपने पिता रामनाथ देवांगन की हत्या हो जाने का रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना गुरूर मे अपराध क्रमांक 225/23 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुषील कुमार नायक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बोनी फॉस एक्का के पर्यवेक्षण मे प्रकरण में त्वरित विवेचना हेतु थाना प्रभारी गुरूर भानुप्रताप साव के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटना के गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट बाद घटना स्थल को सील कर मौका मुआयना कर मौके से आलाजरब की जप्ती की किया गया। गवाहो को बारीकी से पुछताछ करने पर घटना करने वाले आरोपी को विधि से संघर्षरत् बालक का होना पाया गया। बालक द्वारा पुछताछ पर जुर्म स्वीकार कर घटना मे प्रयुक्त लोहे की गैंती एवं खुन से सने कपडो को जप्त कराया गया है। बालक पर अपराध घटित करना पाये जाने से घर वालो को बताकर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा मे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भानुप्रताप साव, उप निरीक्षक डीराम वर्मा, सउनि हुसैन ठाकुर, सउनि धरम भुआर्य आरक्षक संजय साहू, बेनी राम साहू टोकेश्वर देवांगन, पिताम्बर निषाद, प्रवीण राजुपत समस्त पुलिस थाना गुरूर की भूमिका रही।