विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भँवरमरा में किया मतदाता जागरूकता पर आधारित दीवाल लेखन कार्य का शुभारंभ

जिले में आज एक साथ 48,360 नारा लेखन किया गया, नारा लेखन कर आम लोगों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के वनांचल के ग्राम भँवरमरा में मतदाता जागरूकता पर आधारित दीवाल लेखन के कार्य का शुभारंभ किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आज कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव ने मतदाता जागरूकता पर आधारित स्लोगन लिखकर दीवाल लेखन के कार्य का आगाज किया। उल्लेखनीय है कि आज जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों सहित संपूर्ण जिले में एकसाथ 48,360 नारे लिखकर मतदाता एवं आम नागरिकों को विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर जिले के ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में “दसे दसेरा बिसे दिवाली, 17 नवंबर मतदान के बारी, अरन बरन परन करन, 17 नवंबर मतदान करन, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चले करें मतदान, 17 नवंबर भूल न जाना, मतदान तिहार जरूर मनाना, लोकतंत्र के बढ़ाबों मान, 17 नवंबर करबो मतदान” जैसे स्लोगन लिखकर मतदाता एवं आम जनता को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान करने क अपील की गई है।

You cannot copy content of this page