विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया माटरी स्कूल का निरीक्षण

मतदान केंद्र के अवलोकन के साथ-साथ अध्ययन-अध्यापन के व्यवस्था का लिया जायजा

बालोद।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेेेंद्र यादव ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के माटरी स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान अधिकारियों ने प्राथमिक शाला माटरी में बनाए गए मतदान केंद्र के अलावा विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने मतदान केंद्र के व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला माटरी के कक्षा 7वीं में पहुँचकर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी के पाठ को पढ़कर सुनाने को कहा। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित कक्षा शिक्षिका को अध्यापन व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन केे गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्वत, एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page