मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल हुआ गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में जैतखाम बनाने के लिए भूमिपूजन
बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल
मीटिंग के माध्यम से आज छत्तीसगढ़ भर के विभिन्न स्थानों पर संत गुरू घासीदास जी के प्रतीक जैतखाम का भूमिपूजन किया गया।इस वर्चुअल भूमिपूजन में श्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही जनपद के मीटिंग हाल से वर्चुअल भूमिपूजन में शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ प्रथम महिला सांसद मिनी माता के पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखण्ड में जैतखाम बनाने की घोषणा किया था।
मिनीमाता का समाज के उत्थान के लिए सपने संजोए थे ।उसी सपनो को साकार करने के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए जैतखाम का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में गुरू घासीदास बाबा मानव मानव एक समान छुआ छूत ऊंच नीचे व समाज के आंडोबरो से दुर करते हुए तपोवन में तप कर संदेश दिया था। आज सतनामी समाज के साथ पुरे छत्तीसगढ़ में प्रत्येक मानव गुरु घासीदास बाबा जी का पुजन करते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखण्ड में जैतखाम का निर्माण करा रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही सुचित्रा साहू , अध्यक्ष नगर पंचायत रानू हेमंत सोनकर , उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अजय जैन , लिखन निषाद एल्डरमैन, सलीम खान पार्षद, केके राजू चंद्राकर, नीलकंठ टंडन, सलीम खान, युगांत चंद्राकर, निरूला खान, सागर साहू, रिजवान तिगाला, फैज बॉक्स, रूपचंद जैन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।