1 महीने पहले एक्सपायर हो चुके सिरप को जन औषधि केंद्र के कर्मी ने थमाया, सर्दी खांसी से पीड़ित बच्ची की और बिगड़ गई तबीयत, पिता ने की कलेक्टर से शिकायत, स्वास्थ्य विभाग करेगी अब जांच, केंद्र संचालक पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
जन औषधि केंद्र डौंडी में एक्सपायरी सिरप बेचे जाने का आरोप, बच्ची के पिता ने की कलेक्टर से शिकायत, विभाग ने गठित की जांच कमेटी
रूबी भुआर्य (संवाददाता डौंडी)/ बालोद ब्यूरो।
डौंडी के जन औषधि केंद्र में एक महीने पहले एक्सपायर हो चुके सिरप बेचे जाने का मामला सामने आया है। एक बच्ची के पिता ने मामले की शिकायत कलेक्टर सहित तमाम अधिकारियों से की है और कार्यवाही की मांग की है। अस्पताल के ओपीडी पर्ची के मुताबिक 30 सितंबर को उक्त पिता अपनी बच्ची को सर्दी खांसी होने पर इलाज कराने गए थे जहां पर्ची में डॉक्टर द्वारा एक सिरप लिख गया था। बच्ची के पिता का कहना है कि उक्त सिरप उन्होंने अस्पताल परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र से खरीदे। उस समय वे एक्सपायरी डेट पर ध्यान नहीं दे पाए। जब घर जाकर बच्ची को सिरप पिलाएं तो तबीयत सुधरने के बजाय उल्टा और बिगड़ गया। इसके बाद उन्होंने सिरप का पैकेट देखा तो दंग रह गए। यह सिरप तो अगस्त 2023 में एक्सपायर हो चुका था। मामले में केंद्र संचालक पर लापरवाही बताकर पिता ने कलेक्टर से शिकायत की है। वहीं केंद्र के संचालक प्रेम साहू द्वारा लगे आरोप पर खुद को फसाए जाने की बात कही जा रही है। मामला चाहे जो भी हो स्वास्थ्य विभाग ने इस शिकायत को गंभीरता से ले लिया है और शिकायत पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। सीएमएचओ जे एल उइके ने डेली बालोद न्यूज को बताया कि आज ही शिकायत की प्रतिलिपि हमें प्राप्त हुई है। जांच कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहते हैं बच्ची की पिता
पीड़ित बच्ची के पिता मुकेश कौशल निवासी डौंडी का कहना है मेरी पुत्री कु० काव्या जोकि केजी टू में अध्ययनरत है, उनकी स्वास्थ्य खराब होने (सर्दी बुखार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया. डॉक्टर द्वारा दवाई लिखने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौंडी में संचालित जन औषधि मेडिकल से मेरे द्वारा बच्ची के लिए सिरप खरीदा गया. जिसे पिलाने पर मेरी बच्ची का स्वास्थ्य पहले से अधिक खराब हो गया। पश्चात ज्ञात हुआ कि मेडिकल द्वारा एक्सपायरी डेट की सिरप दी गई है, इसकी शिकायत मेडिकल संचालक प्रेम साहू से की गई, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित जन औषधि केन्द्र में न बैठकर पृथक से गांधी चौक पर मेडिकल स्टोर खोलकर बैठा था और इस जन औषधि केन्द्र मे गैर फार्मेशी को बिठाकर लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
मेरा क्या कर लोगे,, ऐसी घटना होती रहती है,,,,
बच्ची के पिता ने बताया जब मेरे द्वारा शिकायत करने पर मेडिकल संचालक प्रेम साहू द्वारा यह कहा गया कि जहां शिकायत करना है कर लो, मेरा क्या कर लोगे, ऐसे घटनाएँ होती रहती है । इस प्रकार की घटनाएं इससे पूर्व भी हो चुकी है। कुछ दिन मेडिकल बंद रहा फिर ज्यों का त्यों चालू हो गया । इन बातों से पता चलता है मेडिकल संचालक प्रेम साहू के हौसले बुलंद है । उनके द्वारा डंके की चोट पर एक्सपायरी डेट की दवाएं बेची जा रही है । मेडिकल संचालक जन औषधि केन्द्र में फार्मेसी से अनभिज्ञ लड़कियों को बिठाकर प्रशासकीय नियमों की धज्जी उड़ा रहा है। इससे ड्रग इंस्पेक्टर की मेडिकलों में सतत् निरीक्षण पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है । कलेक्टर को शिकायत करते हुए पिता मुकेश कौशल ने मांग किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में संचालित जन औषधि केन्द्र के संचालक प्रेम साहू का मेडिकल लाइसेंस निरस्त कर किसी ऐसे व्यक्ति को लाइसेंस प्रदान करने का कष्ट करेंगे, जो जन औषधि केन्द्र में स्वतः उपस्थित रहकर तथा एक्सपायरी तारीखों को देखकर औषधियों का वितरण कर सके ।