मनरेगा से जुड़े मेट संघ ने किया अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद, सांसद को सौंपा ज्ञापन
बेहतर कार्य करने के लिए सांसद द्वारा सम्मानित हुई बालोद ब्लॉक अध्यक्ष धनेश्वरी साहू
बालोद । मनरेगा के मेट संघ द्वारा बालोद में प्रदर्शन करते हुए सांसद मोहन मंडावी को ज्ञापन देकर अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद की गई ।
बालोद में हुए महा सम्मेलन में प्रशिक्षित मनरेगा मेट के समस्या निदान के संबंध ने दिए ज्ञापन में मेट संघ के लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य चलाया जा रहा है।
कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में मेट की नियुक्ति किया गया है। मेट द्वारा अपने कार्य का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ राज्य में कुल मेटो की संख्या 2,60,539 है। पंचायत में मेट को काम करने में कई प्रकार की समस्या आ रही है। जो इस तरह है ।
(1) प्रशिक्षित मेटो को बिना किसी कारण के ना निकला जाए।
(2) मेट की मजदूरी भुगतान मजदूर की मजदूरी भुगतान के साथ किया जाए।
(3) अन्य विभाग द्वारा मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है उसमें मेटों को कार्य पर अनिवार्य रूप से लिया जाए।
(4) जिस पंचायत में रोजगार सहायक का पद रिक्त है वहां विज्ञप्ति जारी कर मेटो की शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर नियुक्ति में लाभ दिया जाए।
(5) प्रशिक्षित नरेगा मेट को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
ये रहे मौजूद
प्रदर्शन ने अतिथियों के रूप में मुख्य अतिथि सांसद सहित अध्यक्षता दिनेश यादव प्रदेश अध्यक्ष मनरेगा मेट संघ ने की। इस महासम्मेलन में प्रदेश भर से सभी संभाग के जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी एवं क्लस्टर के सभी पदाधिकारी एवं समस्त सामान्य सदस्य गण मौजूद रहे इस प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में कांकेर कोंडागांव धमतरी गरियाबंद महासमुंद पाटन बालोद सूरजपुर एवं सभी दूरदराज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा छत्तीसगढ़ मनरेगा में संघ के विभिन्न मांगों जैसे छत्तीसगढ़ में हुए सर्वे कार्य में मेटों के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया गया एवं दो वर्षों तक लंबित भुगतान जैसे विभिन्न मांग को लेकर के शासन प्रशासन को कई बार हमने अपने लंबित मांगों को पत्राचार हो ज्ञापन आदि के माध्यम से रूबरू होकर के कई बार अवगत करवाया गया फिर भी आज तक की हमारी मांगों को अनदेखा गया फिर भी यहां कार्यक्रम करके हम हमारे मांगों को प्रमुखता के साथ में लेकिन स्थिति चुनौती पूर्वक बन गई है। जो मेट की मांगों को लेकर के काम करेगा वह मेट भी उसी के लिए काम करेगा, इस भाव के साथ मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित किया और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की मनरेगा मेट के द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में अवगत भी कराया गया । प्रदेश पदाधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि को पत्राचार के माध्यम से आवेदन भी प्रस्तुत किया। जिस पर मुख्य अतिथि सांसद ने छत्तीसगढ़ चुनाव के आचार संहिता के बाद सरकार के केंद्रीय पटल पर रखकर इन विभिन्न मांगों को लोकसभा पर रखने की बात कही एवं मुख्य अतिथि के हाथों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेट साथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक मनोहर साहू प्रदेश उपाध्यक्ष राधे कौशिक प्रदेश सचिव ऋषि ध्रुव डोमेश्वर साहू भगवान लाल गायकवाड सावत राम साहू प्रीतम साहू तिरत साहू गोवर्धन पटेल विष्णु कोठारी धनेश्वरी साहू पुष्पा राजवाड़े एवं एवं कांकेर जिला से भी जिला पदाधिकारी पहुंचे थे। स्थानीय लोगों में खिलावन साहू जिला अध्यक्ष ,नीता साहू ब्लॉक अध्यक्ष ,कीर्तन राम देवांगन उपाध्यक्ष डोंडी लोहारा, तोमिन मरकाम बालोद ब्लॉक सहसचिव, लोकेश साहू गुरुर ब्लॉक, रेवा राम साहू गुरुर , बालोद
ब्लॉक अध्यक्ष धनेश्वरी साहू आदि मौजूद रहे।