November 22, 2024

संसदीय सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही एवं अर्जुंदा में नए 102 महतारी एक्सप्रेस वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

बालोद । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुण्डरदेही को एक अर्जुन्दा को एक व माहुद को एक निशुल्क 102 नए महतारी एक्सप्रेस वाहन मिली है।

मंगलवार को विधायक कुंवर सिंह निषाद ने तीनो वाहनो का पुजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गुण्डरदेही बीएमओ मारकंडे ने बताया कि विधायक कुंवर सिंह निषाद के प्रयास से शासन द्वारा तीन नए 102 महतारी एक्सप्रेस प्राप्त हुआ है। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि तीनो जगह गुण्डरदेही अर्जुन्दा व माहुद स्वास्थ्य केंद्र को तीन नई गाड़िया शासन से प्राप्त हुआ है। जो क्षेत्र के गर्भवती महिलाओ व शिशुवती माताओ को उपचार हेतु लाने ले जाने मे मदद मिलेगी।

102 टोल फ्री नंबर पर काल करके किसी भी प्रकार की प्रसव संबंधी सहायता, शून्य से एक वर्ष तक के बीमार नवजात शिशु को स्वास्थ्य सहायता और नसबंदी की सेवा का लाभ भी लिया जा सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है।
इस अवसर पर पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर, विजयपाल बेलचंदन, संजु सोनकर, पार्षद सलीम खान, सोहन सोनी, हरिशंकर साहू, अशोक गजेंद्र, उमाशंकर साहू, ललित जोशी, मंगल साहू, बीएमओ सत्येंद्र मारकंडे डां एपी चन्द्राकर युगल किशोर साहू आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

You cannot copy content of this page