छत्तीसगढ़ सहित बालोद जिला में परिवर्तन यात्रा के बाद क्षेत्र की जनता कहने लगी अब कांग्रेस का जाना तय : तोमन साहू
बालोद । परिवर्तन यात्रा के आने के बाद छत्तीसगढ़ सहित बालोद जिले में परिवर्तन की बयार चल रही है। अब क्षेत्र की जनता कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार और क्षेत्र के निष्क्रिय विधायक से ऊब चुकी है। उक्त बातें जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा युवा नेता तोमन साहू ने कही। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस प्रदेश की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली गई है। बस्तर के मां दंतेश्वरी की पावन भूमि दंतेवाड़ा से निकली यह परिवर्तन यात्रा धीरे-धीरे प्रत्येक विधानसभा से होते हुए बालोद जिले डॉण्डी लोहारा एवं बालोद गुंडरदेही विधानसभा मे 15 -16 सितंबर को पहुंची थी। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस परिवर्तन यात्रा का पूरे गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। युवा नेता तोमन साहू ने बताया कि लगभग हर वर्ग व समाज के लोग इस परिवर्तन यात्रा का लगातार स्वागत किये हैं । प्रत्येक समाज की व्यक्ति द्वारा इस परिवर्तन यात्रा का समर्थन किए हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में अगली सरकार बने इसकी कामना कर रहे हैं। बारिश के मौसम में भी यह यात्रा लगातार जारी है और कई-कई विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के बावजूद क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता बरसात में भीगते देखते हुए इस परिवर्तन यात्रा का स्वागत कर रहे हैं ।परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले आमसभा में बारिश के बाद भी हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। कार्यकर्ताओं और आम जनता का जोश और उत्साह इस पूरे परिवर्तन यात्रा के दौरान देखने को मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण बालोद विधानसभा क्षेत्र के सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान मे आयोजित आमसभा में देखने को मिला था। युवा नेता तोमन साहू ने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा के दौरान मिलने वाले अपार जन समर्थन लोगों में दिखने वाले उत्साह कार्यकर्ताओं में उभर के आने वाला जोश 20 वर्ष पूर्व निकाली गई परिवर्तन यात्रा की याद दिला गई है। सन 2003 में कांग्रेस की आतंक की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके थे लोग परेशान थे लगातार आम जनता पर होने वाले जुल्म व अत्याचार से इस प्रदेश का हर वर्ग पीड़ित था। जब छत्तीसगढ़ राज्य बना तो होने वाले प्रथम चुनाव में इस कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को आम जनता ने एक सिरे से खारिज कर भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याणकारी सरकार को बिठाया। और लगातार 15 साल राज करने के बाद 2018 को जब चुनाव हुआ तब झूठ घोषणा पत्र जारी करके कांग्रेसियों ने इस प्रदेश के आम जनता को धोखा देकर झूठे वादे कर बरगला कर किसी तरह किसी तरह से जन समर्थन हासिल कर सरकार बनाने में सफलता हासिल की पर सरकार बनते ही कांग्रेस की सरकार ने अपने वादे से मुकर कर गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस में अपना वादा पूरा नहीं किया अब कांग्रेसियों के इस छलपूर्ण व्यवहार से दुखी होकर इस प्रदेश की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। और आने वाले चुनाव में इस छल और प्रपंच कर चुनाव जीतने वाले कांग्रेस पार्टी को अपने वोट के माध्यम से इस क्षेत्र की जनता करारा जवाब देगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः इस क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बनेगी।