बालोद पुलिस की सटोरियों पर कड़ी कार्यवाही,थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के 03 सटोरिया गिरफ्तार
साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना गुण्डरदेही की संयुक्त कार्यवाही
अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी
बालोद।पुलिस अधीक्षक, श्री डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन पर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में जिला बालोद के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र के अवैध कारोबार जुआ, सटटा व अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही हेतू थाना /सायबर सेल टीम को निर्देषित किया गया था जिस पर सायबर सेल व थाना गुण्डरदेही के द्वारा थाना क्षेत्र के 03 सटोरियो को लाखो के सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम 22510 रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण क्रमांक 01- प्रकरण का विवरण इस प्रकार का है कि मुखबिर से सूचना मिली की विनोद सोनकर नाम का व्यक्ति नदिया पारा गुण्डरदेही चौक के पास रूपए पैसो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिख रहा है कि सूचना पर आरोपी विनोद सोनकर पिता स्व सीताराम सोनकर उम्र 40 साल पता वार्ड क्र 5 गुण्डरदेही को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से 3510 रूपये नगदी , 01 नग डाट पेन, सटटा पटटी बरामद किया गया। जिस पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 357/2023 धारा – छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा -6 कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
प्रकरण क्रमांक 02- प्रकरण का विवरण इस प्रकार का है कि मुखबिर से सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम गुरेदा आम जगह पर रूपए पैसो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिख रहा है कि सूचना पर आरोपी भुनेष्वर देवांगन पिता बलराम देवांगन उम्र 32 साल पता ग्राम गुरेदा थाना गुण्डरदेही को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से 9300 रूपये नगदी , 01 नग डाट पेन, सटटा पटटी बरामद किया गया। जिस पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 358/2023 धारा – छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा -6 कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
प्रकरण क्रमांक 03-प्रकरण का विवरण इस प्रकार का है कि मुखबिर से सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वार्ड क्र 9 संजय नगर गुण्डरदेही आम जगह रूपए पैसो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिख रहा है कि सूचना पर आरोपी मोहसीन कुरैषी पिता शेख रउफ कुरैषी उम्र 32 साल पता वार्ड क्र 9 गुण्डरदेही को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से 9700 रूपये नगदी , 01 नग डाट पेन, सटटा पटटी बरामद किया गया। जिस पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 359/2023 धारा – छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा -6 कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियो के कब्जे से कुल 22510 रूपये नगदी रकम सहित लाखो रूपये के लेनदेन का सटटा पटटी बरामद किया गया है। अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्यवही जारी रहेगी।
आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीना यादव , सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र कुमार साहू ,सउनि धरम भूआर्य ,सउनि अरविंद साहू ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक विश्वजीत साहू ,, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे , आरक्षक आरक्षक पूरन देवांगन, मिथलेश यादव , पंकज तारम,दमन वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।