आपदा से बचाव एवं राहत कार्य के संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित, कोई दिक्कत है तो यहां करें फोन

बालोद। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दैवीय विपत्ती एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत कार्य के संचालन हेतु जिला कार्यालय के रिसेप्शन कक्ष में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने या प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07749-223950 पर 24 घण्टे संपर्क की जा सकती है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत शाखा श्री अजय किशोर लकड़ा को दैवीय विपत्ति एवं प्राकृतिक आपदा के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री अजय किशोर लकड़ा का मोबाईल नंबर 9425252314 है। इसी तरह जल संसाधन उप संभाग क्रमंाक-01 आदमाबाद बालोद के अनुविभागीय अधिकारी श्री के.के.वर्मा को नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री के.के.वर्मा का मोबाईल नम्बर 9300492281 है।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार नियंत्रण कक्ष के 24 घंटे सुव्यवस्थित संचालन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत नियंत्रण कक्ष में 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के लिए कृषि उपज मण्डी बालोद के उपनिरीक्षक श्री घनश्याम सिंह सिदार एवं भृत्य श्री जीवराखन कुमार देशमुख का सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक, सहायक गे्रड 03 श्री विजय साहू एवं भृत्य श्री रविशंकर कचलाम का दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा सहायक ग्रेड 03 श्री आनंद कुमार वर्मा एवं भृत्य श्री मनोज कुमार बर्मन का रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।

You cannot copy content of this page