कान्हा पब्लिक स्कूल की संचालिका हुई 2 लाख 23000 रुपए धोखाधड़ी की शिकार, बालोद थाने में केस दर्ज

बालोद। संतोषी लिमजे वार्ड क्रमांक 15 आम बगीचा कालोनी कुन्दरूपारा बालोद जो कान्हा पब्लिक स्कूल का संचालन करती हैं, क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर 2 लाख 23000 की धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। बालोद पुलिस और साइबर सेल ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। पीड़िता संतोषी लिमजे ने
पुलिस को बताया कि मेरे यूको बैंक खाता में एस0बी0आई0 से क्रेडिट कार्ड कार्ड जारी हुआ है जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड को बन्द कराने के नाम पर मुझसे ओ.टी.पी. नम्बर लेकर कार्ड के माध्यम से 2,30,000 रूपये खर्च कर फ्राड किया है ।प्राप्त क्रेडिट कार्ड का उपयोग लेनदेन के दौरान मैंने कभी नहीं किया है। एक दिन मेरे मोबाईल नम्बर में अज्ञात मोबाईल नम्बर 9919308074 के धारक द्वारा फोन कर बताये कि एस0बी0आई0 से बोल रहा हूं आप अपना क्रेडिट कार्ड को बन्द कराना चाहते है जिस पर मेरे द्वारा बन्द कराने हेतु अपनी सहमति दी गई । मेरे मोबाईल को मेरा लड़का पूरब लिमजे पकड़ा था इसी दौरान पुन: मोबाईल नम्बर 9919308074 से फोन आया जिन्होने बन्द कराने के लिये मोबाईल में आये ओ.टी.पी. नम्बर को पूछा। मेरे लड़का द्वारा ओ.टी.पी. नम्बर उस अज्ञात व्यक्ति को बता दिया गया । कुछ ही पल पश्चात मेरे मोबाईल में मैसेज आया कि मेरे क्रेडिट कार्ड से 2,30,000 रूपये खर्च हुआ है । मैसेज प्राप्त कर मैं तत्काल घटना को जानने के लिये यूको बैंक जाकर पता किया बैंक मैंनेजर द्वारा बताये कि मेरे खाता में रकम फ्राड की घटना घटित हुई है।