चौक चौराहों सहित घरों में विराजे बप्पा, लगे मोरिया के जयकारे, रथ पर सवार गणेश बने आकर्षण के केंद्र
बालोद । गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेशोत्सव का आगाज मंगलवार को गाजे बाजे के साथ हुआ। नगर में कई स्थानों पर गणेश जी प्रतिमा स्थापित की गई। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ घरों में भी गणपति बप्पा की मूर्तियां बिराजमान की। इस क्रम में बालोद नगर के बस स्टैंड में युवाओं द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वजह है उन्हें रथ पर सवार अश्व चलाते हुए दिखाया गया है। श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति बालोद द्वारा उक्त आकर्षक प्रतिमा विराजित की गई है। इसमें प्रमुख रूप से अमित केलवानी, राजा केलवानी, महेंद्र राजपूत, विक्की गोलानी, हिमांशु ललवानी, आशीष साहू, मोंटी आदि समिति के लोग शामिल हैं। मंगलवार की शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ आरती में शामिल हुए।जगह-जगह सजे पंडालों में दस दिनों तक गजानन को लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।गणेशोत्सव को लेकर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। घरों में पूजा अर्चना के साथ गजानन की स्थापना की गई।
वहीं गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नगर के गंगा सागर वार्ड सहित अन्य इलाकों में भी पूजा समितियों और लोगों ने निजी तौर पर गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई। रजनी शर्मा, आरती खन्ना, किंजल खन्ना सहित परिवार के सदस्यों ने घर पर ही मूर्ति स्थापित कर श्रद्धा भाव से गणेश जी की आराधना की। सभी के कल्याण की कामना की गई। घरों और पंडाल समेत मंदिरों में भी गणेश चतुर्थी पर विशेष पूजा अर्चना की गई। घरों में सुबह से ही गणेशजी की आरती और पूजा अर्चना शुरू हो गई। गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लग रहे।