सनातन परंपराओं को ध्यान में रखकर मनाए गणेश उत्सव, भक्ति के इस आयोजन में फूहड़ता से बचे
बालोद। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने गणेश उत्सव से जुड़े हुए लोगों को सनातन परंपराओं का पालन करने और फूहड़ता और अश्लीलता से बचने की अपील की है। बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश कुमार सेन ने बालोद जिले के गणेश उत्सव समिति से जुड़े लोगों से अपील की है कि सनातन परंपरा के तहत श्री गणेश जी की पूजा अर्चना और विसर्जन करें। बालोद शहर व जिले के समस्त गणेश उत्सव आयोजक समितियों से आग्रह है कि इस वर्ष श्री गणेश जी मूर्ति विसर्जन सनातन परंपरागत व समय सीमा में करें। आप सभी श्री गणेश उत्सव नियत तिथि में 10 दिनो तक ही मनाये व पितृपक्ष लगने से पहले हिंदू धर्म की मान्यता के अनुरूप गणेश विसर्जन करें ताकि हिंदू एकता के साथ धार्मिक आयोजन में एकरूपता सब को दिखे और डीजे झांकी में अश्लील गाने ना बजाए । सिर्फ भक्ति गीत बजाएं व पुजा पाठ अनुष्ठान विधिवत हो। यह प्रयास करें। हम सभी का यह दायित्त्व भी है कि आयोजन के साथ हम हिन्दू धार्मिक परंपरा का अपने संस्कृति का सही तरीके से निर्वहन करें। सभी गणेश उत्सव आयोजन समितियों से आग्रह है कि सभी एक ही दिन झांकी, डीजे एक साथ निकाले व सभी मूर्तियों को क्रमशः बारी बारी से पूरी सावधानी के साथ एक ही दिन विसर्जन करें ताकि हिंदू एकता और परंपरा बनी रहे। बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बालोद शहर के साथ बालोद जिले के सभी गणेश उत्सव समिति वालों से अपील की है कि शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।
वहीं पुलिस प्रशासन से भी अपील की गई है कि बालोद शहर के अंतर्गत आने वाले सभी गणेश उत्सव समिति वालों से मिले और समिति का नाम सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर नोट करें ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। समिति में कौन-कौन किस-किस पद पर नियुक्त किए गए हैं और समिति में कितने सदस्य हैं यह भी पुलिस विभाग को आप ने पास पूरी सूची रखनी चाहिए शहर में जितने भी छोटे-बड़े पंडाल लगे हुए हैं गणेश के मूर्तियों की स्थापना के उनके सभी प्रमुखों एवं सदस्यों का नाम एवं फोन नंबर पंडाल पर जाकर लिया जाए। पता व एड्रेस और वार्ड लिखा जाए और उन्हें धार्मिक कार्यों की पूरी स्वतंत्रता हो पर पंडाल पर असामाजिक तत्वों का जमघट जमा ना हो । आने जाने वाले लोगों को परेशानियां न हो। यातायात सुरक्षित रहे तथा पंडाल में धार्मिक भजन व गाने ही बजाया जाए। वह भी मध्यम आवाज में। जिससे कि किसी को परेशानियां न हो। अव्यवस्था होने की स्थिति पर मंडल कमेटी समिति जो भी आयोजन कर रही हो इस स्थान पर उसकी जिम्मेदारियां निर्धारित की जाए। गणेश पंडाल और उसके आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नशा पान करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा समय-समय पर सभी पंडाल व उसके आसपास के क्षेत्र की बगैर किसी को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे सर्चिंग व जांच की जाए। जिससे कि अवैध नशा आदि करने वाले धार्मिक स्थलों से दूर रहें। इतने मात्र से ही शहर की स्थिति बहुत ही आसान और धार्मिक हो सकती है। एक अनुरोध और है कि विसर्जन से पूर्व शांति समिति की बैठक के साथ-साथ सभी गणेश पंडाल के प्रमुखों को भी बुलाया जाए और उन्हें विसर्जन के समय दिन स्थान रास्ते आदि डीजे के आवाज के मानक तथा विसर्जन के दरमियान अनुशासित होकर शासन को सहयोग करते हुए विसर्जन करने के लिए दिशा निर्देश सख्ती से दिए जाएं। तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने या अपराध होने की स्थिति में संबंधित गणेश पंडाल के प्रमुखों को उत्तरदायी माना जाए और उन पर कार्रवाई की है।और सभी समिति अपने अपने समिति में 10 -10 लोगों की टीम तैयार करें और सुरक्षा पूर्वक कार्य करें और कोई भी असामाजिक तत्वों डीजे झांकी में ना घुसे। समिति के लोगों को इस चीज का विशेष ध्यान रखें। शराब सेवन किए हुए किसी भी व्यक्ति को डीजे झांकी में ना घुसने दे। ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। सभी समिति वालों से निवेदन है की शासन प्रशासन को संपूर्ण सहयोग प्रदान करें।