मातृ शक्ति के सम्मान के लिए हुआ इस गांव में करू भात का आयोजन
बालोद। ग्राम पंचायत डुंडेरा और युवा मितान क्लब के सहयोग से करू भात का आयोजन किया गया। जिसमें तिजहारीन माता और बहने करू भात खाने के लिए उपस्थित हुए।
मातृशक्ति के सम्मान में पहली बार आयोजन किया गया। जिसमें राजीव युवा मितान क्लब और ग्रामीण पुरुषों द्वारा मिलकर सुबह से तैयारी में जुटे थे।
कोई करेला कांटा कोई प्याज।
इस आयोजन में माताओं को करू भात खिलाने के लिए पूरे गांव के पुरुष वर्ग ने सहयोग प्रदान किया।