शेजस झलमला के बच्चों ने जाना ओजोन का महत्त्व
बालोद। शेजस झलमला जिला बालोद में 16 सितंबर को ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में इको क्लब के सदस्यों द्वारा ओजोन संरक्षण के विभिन्न उपाय पर परिचर्चा की गई व ओजोन संरक्षण के संबंध में नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के इको क्लब प्रभारी सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे।