कंकालिन मंदिर जवाहर पारा में होगा सुविधाओं का विस्तार

बालोद। वार्ड न 7 में देवार समाज की मांग पर माँ कंकालिन मंदिर प्रांगण जवाहर पारा मे वार्ड पार्षद तुलसा सुनील मालेकर की पार्षद निधि व अध्यक्ष निधि से 4 लाख की लागत से सुविधाओं के विस्तार कार्य का वार्ड वासियों की उपस्थित में किया गया। भूमि पूजन के इस अवसर पर वार्ड वासियों ने अध्यक्ष विकास चोपड़ा और पार्षद का आभार जताया । उक्त राशि से आस्था के केंद्र बिंदु कंकालिन मंदिर में विकास कार्य होंगे। जिससे वर्षों से उपेक्षित इस मंदिर स्थल की तस्वीर बदलेगी ।

You cannot copy content of this page