सूचना के अधिकार से प्रधान पाठको में मचा हड़कंप : खुलेगी शिक्षा विभाग के दोहरे नियम की पोल

बालोद

शिक्षा विभाग में शिक्षक प्रमोशन संशोधन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। शासन एक तरफ शिक्षकों के प्रमोशन संशोधन को निरस्त करने की योजना बना रही वहीं दूसरी ओर पीड़ित शिक्षक संशोधन को जायज बताने कई तरकीबे अपना रही । दिन शुक्रवार को जिला दुर्ग व जेडी कार्यालय दुर्ग के साथ बिलासपुर जिले में पिछले दो वर्षो में हुए समस्त प्रमोशन संशोधन की सत्यापित छाया प्रति की मांग करने के लिए सूचना का अधिकार लगा दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि सूचना का अधिकार सोमवार तक समस्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लग जाएगा ।
सूचना के अधिकार से एक बार फिर शिक्षा विभाग एवं प्रधान पाठको में हड़कंप मच जाएगा। ज्ञात हो कि प्रधान पाठक प्रमोशन में भी लगभग समस्त जिलों में संशोधन हुआ है। सूचना के अधिकार से पीड़ित शिक्षक यह दिखाना चाह रही कि संशोधन एक जायज प्रक्रिया है जो कई वर्षों से चली आ रही । प्रश्न यह है कि जब प्रधान पाठक के संशोधन जायज है तो शिक्षकों के संशोधन क्यो नहीं? इस तरह सूचना के अधिकार से शिक्षा विभाग की पोल खुल सकती है। अब देखना यह है कि शासन चुनावी वर्ष में हजारों शिक्षकों के साथ किस प्रकार न्याय करती है?

You cannot copy content of this page