गुंडरदेही चैनगंज रेलवे फाटक पर बनेगा फ्लाईओवर, संसदीय सचिव ने अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण, डिजाइन और मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
गुंडरदेही ।आज गुंडरदेही में दुर्ग-राजहरा रेल रूट के चैनगंज फाटक पर तैयार होने वाले फ्लाईओवर का संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान फ्लाईओवर के डिजाइन और उसमें क्या-क्या सुविधाएं देनी होगी, इसको लेकर जानकारी ली गई।
मौके पर पहुंचे संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि यह क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। जिसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृति दी है। टेंडर हो चुका है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
संसदीय सचिव के प्रयास से हुआ संभव, लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा
मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद जी की अथक प्रयास का नतीजा है कि जल्द ही फ्लाईओवर का काम शुरू होगा। यह क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। श्री निषाद अपनी मांग पर लगातार डटे रहे तब यह सम्भव हो पाया है। सर्वे के बाद स्थल निरीक्षण और टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। काम पूर्ण होने के बाद लोहारा, देवरी, राजनांदगांव, अर्जुन्दा, दुर्ग की ओर से धमतरी जाने वाले सैकड़ों गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी।
जाम से मिलेगी मुक्ति, नहीं फंसना होगा इस मार्ग पर
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नगरवासियों ने बताया कि रोजाना इस रास्ते से सैकड़ों लोग गुजरते हैं। इस रास्ते पर ट्रैफिक का काफी दबाव होता है। रेलवे फाटक बंद होने पर और यहां लंबी लाइन लग जाती है। फ्लाईओवर बनते ही लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
इस दौरान श्री भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, श्री संजय साहू जी पूर्व अध्यक्ष, श्री सलीम खान जी, श्री रवि राय , श्री लखन निषाद , श्री केके राजू चंद्राकर , श्री रिजवान तिगाला सहित कांग्रेस जन एवं नगरवासी उपस्थित रहे।