सीआरपीएफ के जवान ने स्वयं को गोली मारकर की आत्महत्या हैदराबाद के कैंप में हुई घटना
देवरीबंगला । सीआरपीएफ के जवान ने हैदराबाद स्थित कैंप में स्वयं की राइफल से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
सीआरपीएफ का जवान गहिरा नवागांव का रहने वाला था। मृतक दो भाई व एक बहन है।
मृतक सेना के जवान का शव शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे ग्राम गहिरा नवागांव लाया गया। मृतक देवेंद्र कुमार पिता सोनू राम भूआर्य उम्र 25 वर्ष 18 माह से हैदराबाद स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थ था। ग्रामीण प्रेमेंद्र ठाकुर ने बताया कि देवेंद्र सीधा-साधा तथा होनहार युवक था। वह अपने परिवार का दुलारा था। उसी परिवार में सभी स्नेह करते थे। देवेंद्र ठाकुर ने आत्महत्या क्यों की यह रहस्य बना हुआ है। मृतक के पिता सोनू राम भूआर्य ने बताया कि देवेंद्र कुमार से लगातार बातचीत हो रही थी लेकिन उसमें अपनी परेशानी के बारे में कभी नहीं बताया। बुधवार की रात आत्महत्या करने के पूर्व परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत हुई थी। उसने घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। मृतक की माता खेमिनबाई का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए मृतक अविवाहित था। मृतक देवेंद्र कबड्डी, गोला फेंक का खिलाड़ी था।
अंतिम संस्कार हेतु नगद राशि दी :– सीआरपीएफ कैंप से पहुंचे बटालियन के राजकुमार सीए ने मृतक की मां खेमिनबाई को नायब तहसीलदार व सरपंच संतराम पिस्दा के सामने पचास हजार की नगद सहायता अंतिम संस्कार के लिए दी। मृतक जवान को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा अंतिम सलामी दी गई। मृतक जवान के पिता सोनूराम को सीआरपीएफ के कमांडर ने मृतक के साथ पहुंचे तिरंगा को सौंपा। मृतक जवान के पिता ने कहा कि यही मेरे बेटे की अंतिम निशानी है और आपात फफक कर रो पड़े। जवान का अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम संस्कार में जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जिला कांग्रेस के महामंत्री रतिराम कोसमा, केशव शर्मा, पारख साहू, नायब तहसीलदार देहारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं शामिल हुई।