हल्दी से पसौद मार्ग सहित विभिन्न बहुप्रतीक्षित मांगों के लेकर मिली प्रशासकीय स्वीकृति, ग्रामीणों ने जताया विधायक निषाद का आभार
बालोद। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवरसिंह निषाद के भागीरथी प्रयास से हल्दी से पसौद मार्ग हेतु 586.09 लाख रु , तेलीटोला से केंवट नवागांव लंबाई 3.70 किमी हेतु 493.14 लाख एवं मनकी से हड़गहन मार्ग लंबाई 5.50 किमी हेतु 681.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग से व जल संसाधन विभाग से नवागांव जलाशय का वेस्ट वियर गेट एवं केनाल स्ट्रक्चरल रिपेयरिंग तथा केनाल लाइनिंग कार्य हेतु 155.56 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। क्षेत्र वासियों की इन बहुप्रतीक्षित मांगों की स्वीकृति प्राप्त होने पर
ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।