तीन करोड़ 17 लाख से होगा सड़क जीर्णोद्धार, जिला पंचायत सभापति ललिता ने किया भूमिपूजन

गुरुर। लोक निर्माण विभाग की सड़क पेंवरो से बोडरा दूरी 3 किलोमीटर के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच माधुरी ज्योति, सोसायटी अध्यक्ष ख़िलेश्वर केहरी ,मुकेश हिरवानी, उप सरपंच होम प्रकाश साहू,ग्रामीण अध्यक्ष बाहरू राम साहू,राजा राम किषोर, ग्राम पटेल भुपेश गंजीर, महेश राम साहू और पंच गण और ग्राम वासी उपस्थित रहे।
विदित हो कि उक्त सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा लगातार किया जा रहा था। जिस पर जिला पंचायत सभापति ने तत्परता दिखाते हुये सार्थक प्रयास किया। जिससे उक्त सड़क निर्माण के लिए शासन ने तीन करोड़ 17 लाख की राशि स्वीकृत किया। जिससे क्षेत्र वासियो ने हर्ष प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

You cannot copy content of this page