झलमला स्कूल का परिणाम घोषित
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला में 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया कक्षा 9वी का परीक्षा परिणाम कुल 56.9% एवं 11वीं का 79.2% रहा कक्षा 9वी में प्रथम ख्याति एवं जागृति 96.1% , द्वितीय सौम्या 95% तृतीय भूमिका एवं टिकेश्वरी 94.6% स्थान प्राप्त किया। 11वीं कला संकाय का परिणाम 63.3% रहा
इसमें प्रथम हर्षवती 90% द्वितीय हेमा 76.2% तृतीय टीसा मेहता 75.6% विज्ञान संकाय का परिणाम 86.9% रहा प्रथम लुभम 87% द्वितीय जयंत पटेल 86% तृतीय कुमारी खुशी 80.6% कॉमर्स संकाय का परिणाम 86.9% रहा प्रथम तोमेश्वरी 81.9% द्वितीय वर्षा 69% तृतीय दीपिका 68.6% स्थान प्राप्त किया छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम के अवसर पर प्राचार्य सुश्री शिबानी नंदी ने अगले कक्षा में जाने वाले बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी एवं शाला के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ आशीष प्रदान किए।
अग्नि सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में ये हैं प्रतिभागी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला से अग्नि सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के नाम 11वीं से योशिता,गीतांजलि, प्रेरणा,प्राची एवं नववी से संस्कृति, लक्ष्मी,सौम्या, पायल 12वीं से दिव्या,मुस्कान यह सभी भाग ले रहे हैं। उक्त जानकारी स्कूल प्राचार्य सुश्री शिवानी नंदी ने दी है।