पोंडी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता 4 एवं पांच फ़रवरी को

बालोद।समस्त ग्राम वासियों एवं ग्राम विकास समिति के तत्वधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता 4 एवं 5 फरवरी को ग्राम पोंडी (लाटाबोड) में कबड्डी प्रतियोगिता का रखी गई है।

जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹7000 द्वितीय पुरस्कार, ₹5000, तृतीय पुरस्कार ₹3001, चतुर्थ पुरस्कार 1501रुपये रखा गया है। जिसमें प्रवेश शुल्क 201रुपये है । समिति के अध्यक्ष कुलदीप साहू उपाध्यक्ष रामकुमार जमडार सचिव एनुराम जमडार सहसचिव ऋषभ साहू, कोषाध्यक्ष फनीश कुमार कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।

You cannot copy content of this page