पोंडी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता 4 एवं पांच फ़रवरी को
बालोद।समस्त ग्राम वासियों एवं ग्राम विकास समिति के तत्वधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता 4 एवं 5 फरवरी को ग्राम पोंडी (लाटाबोड) में कबड्डी प्रतियोगिता का रखी गई है।
जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹7000 द्वितीय पुरस्कार, ₹5000, तृतीय पुरस्कार ₹3001, चतुर्थ पुरस्कार 1501रुपये रखा गया है। जिसमें प्रवेश शुल्क 201रुपये है । समिति के अध्यक्ष कुलदीप साहू उपाध्यक्ष रामकुमार जमडार सचिव एनुराम जमडार सहसचिव ऋषभ साहू, कोषाध्यक्ष फनीश कुमार कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।