बालोद। रेडक्रास सोसाइटी बालोद द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल बालोद में किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी बालोद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप जैन ,वाइस चेयरमैन श्रीमती कमला वर्मा, राज्य प्रबंध समिति सदस्य तोमन साहू, दिनेश तापड़िया ,लव कुमार सिंग, तुलाराम ठाकुर उपस्थित होकर रक्तदान शिविर संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया । रेडक्रास चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान करने के अनेक लाभ होते हैं ब्लड में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कंट्रोल होता है। दिल मजबूत होता है, रेड ब्लड सेल की संख्या बढ़ती है, कैंसर का रिस्क कम होता है, वजन कंट्रोल में रहता है, हार्ट स्ट्रोक आने की संभावना कम होती है ,नए रेड ब्लड सेल बनता है। रेडक्रास सोसायटी बालोद के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे सभी नये बच्चों ने रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य किया। जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार ने बताया कि डा अजय साहू व उनकी टीम के सहयोग से यह शिविर पूरा हुआ। पहली बार रक्तदान करने वाले बच्चे रोहन कुमार, दुर्गेश खेरथा कालेज, कु दीपिका बालोद कालेज, भुपेश,सागर,संजय, हिमांशु आईटीआई बालोद, व योगेश कुमार साहू,जिवेन्द्र यादव, सुनील ने रक्तदान दान किया ।