परसाही में हाईस्कूल उन्नयन की 20 साल पुरानी मांग पूरी, ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद का किया सम्मान
संसदीय सचिव ने अपने जन्मदिन पर सीएम से माध्यमिक शाला को हाईस्कूल में उन्नयन करने की मांग की थी
बालोद। ग्राम परसाही (टी) में माध्यमिक शाला को हाईस्कूल में उन्नयन करने की 20 साल पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयासों से पूरा हुआ।
इसके बाद जब शुक्रवार को संसदीय सचिव ग्राम परसाही के रामायण प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जबरदस्त आत्मीय स्वागत किया।
बता दें संसदीय सचिव ने परसाही की जनता की मांग का सम्मान रखते हुए।
अपने जन्मदिन पर कलार समाज के प्रांतीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी तत्काल जन्मदिन के उपहार स्वरूप उनकी मांगों को पूरा किया।
अब तीन किमी
नहीं जाना पड़ेगा
कार्यक्रम में गांव के सरपंच ज्योति देवांगन ने संसदीय सचिव का आभार करते हुए कहा कि यह 20 साल पुरानी मांग थी।
बच्चों को 3 किमी दूर भाठागांव पढ़ने के लिए जाना पड़ता था। अब 9 वीं और 10 वीं की शिक्षा गांव में ही मिलेगी। इससे गांव में खुशी की लहर है। इस दौरान संसदीय सचिव श्री निषाद ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की शिक्षा स्तर और आर्थिक स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। छत्तीसगढ़ के लोग जितना अधिक शिक्षित होंगे उतना ही हमारा राज्य आगे बढ़ेगा।
इस दौरान कार्यक्रम में राधेश्याम चेलके जी, प्रकाश नाहटा जी, संजय साहू जी, सलीम खान जी, तरुण पारकर जी, सागर साहू जी, हेमलाल यदु जी, जगन्नाथ ठाकुर जी, रोहित कुमार साहू जी, लक्ष्मी नारायण ठाकुर जी ,गजेंद्र यदु जी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।