राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में सांकरा ज के बच्चों का कर्मा नृत्य चयनित

बालोद। महोत्सव में जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का खुल कर प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। जिला स्तरीय महोत्सव के समापन पर युवा कलाकारों ने शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम वादन, शास्त्रीय नृत्य एवं वक्तृत्व कला का प्रदर्शन किया। कलाकारों के वाद्य यंत्र पर छेड़ गए सूर एवं ताल तथा नृत्य की थिरकन ने कार्यक्रम में शमां बांध दी। वही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा के विद्यार्थियों ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत करके राज्य स्तर के लिए अपना स्थान बनाया है। अब 28 जनवरी 2023 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी शामिल होने 27 जनवरी 2023 को रायपुर प्रस्थान किये। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य सहित शिक्षा अधिकारी, जिला विकासखंड अधिकारी ने भी शुभकामनाएं दी। विद्यालय के अन्य शिक्षको ने भी सभी को जीत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विवेक धुर्वे, अमित श्रीवास्तव,हेमलाल जोशी,कोमल देशमुख,घनाराम देशमुख,मुन्ना लाल गौतम, देशलहरे सर,डहरे सर,अजय शर्मा अरविंद जैन सोरी मेम,असवारी मेम, दुर्गा सिन्हा, मालती सिन्हा, चंद्राकर मेम, ओमेश्वरी मेम व अन्य सभी शिक्षक सथियो ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कलाकार बच्चों का हौसला बढ़ाया।

You cannot copy content of this page