जगन्नाथपुर में सरस्वती शिशु मंदिर को हुए 25 साल, 28 और 29 को मना रहे रजत जयंती, जिला स्तरीय आचार्य सम्मेलन भी
बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय आचार्य सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम 28 और 29 जनवरी को रखे गए हैं। 28 जनवरी को उद्घाटन 1:00 बजे होगा। जिसमें गीत, भजन, रंगोली, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता 2 बजे से होगी। शोभायात्रा भी दोपहर बाद 3:45 से निकाली जाएगी। साथ ही शाम को 7 बजे भारत माता की आरती होगी। रात्रि कालीन रंगमंच सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 29 जनवरी को खेल कूद कबड्डी खो-खो रस्सा खीच की प्रतियोगिताएं भी होंगी। जो सुबह 9 बजे से चलेगी। आचार्य सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष प्रेमलता साहू होंगे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू करेंगे। विशेष अतिथियों के रूप में जनपद सदस्य छगन देशमुख, प्रेम साहू, सुरेंद्र देशमुख, छगन देशमुख गन्ना संघ सदस्य, अरुण साहू सरपंच जगन्नाथपुर, जयंत साहू, जगदीश देशमुख, दानेश्वर मिश्रा, सरपंच सांकरा वारुनी देशमुख होंगे। तो वही इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता जिला ग्राम भारती के सचिव सियाराम शर्मा होंगे। विशेष पहुना के रूप में अशोक कुमार बंजारे, सुमन केसरिया, नरेंद्र साहू भी पहुंचेंगे। 28 जनवरी को ही रात्रि कालीन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला समन्वयक दीपक हिरवानी होंगे। तो वहीं मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य संतोष देशमुख, अध्यक्षता ढाल देशमुख करेंगे। विशेष अतिथियों में मनीष कुमार साहू, पुरंदर साहू, तीरथ ठाकुर, चंद्र कुमार साहू, होमेंद्र देशमुख, नारायण लाल साहू, यशवंत देशमुख, ओम प्रकाश देशमुख, दीपक यादव, सुखचंद देशमुख होंगे। समापन यानी 29 जनवरी को मुख्य वक्ता जिला ग्राम भारती के अध्यक्ष राजेश्वर राव कृदत्त होंगे। तो मुख्य अतिथि के रूप में ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक पद्मश्री सम्मानित राधेश्याम बारले पहुंचेंगे। अध्यक्षता प्रदेश दिल्लीवार क्षत्रिय कुर्मी समाज के अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख करेंगे। विशेष अतिथियों में सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मुरारी सुकतेल, हेमलाल कुरेशिया, होमंत पटेल, नोखेलाल पटेल, भीमेश देशमुख, भूपेंद्र पटेल, पुरुषोत्तम ठाकुर, अभ्यास साहू, मनोज निर्मलकर होंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य ताराचंद साहू ने बताया कि स्कूल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर विद्या भारती के योजना के क्रियान्वयन की दृष्टि से आचार्य दीदियों की सर्वाधिक भूमिका है। उनके कार्य कुशलता एवं विकास की दृष्टि से यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले भर के संचालित सरस्वती शिशु मंदिर संस्थान के सभी आचार्य और दीदीगण शामिल होंगे। शिक्षा, संस्कार और चरित्र निर्माण के उद्देश्य को लेकर यह संस्थान संचालित है।