भीमकन्हार में कबड्डी प्रतियोगिता 29 जनवरी को, मेला 28 को
बालोद। डौंडी लोहारा ब्लाक के ग्राम भीमकन्हार में रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी को किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद होंगे। अध्यक्षता आई आर देवा देवहारी करेंगे। विशेष अतिथि कोदूराम दिल्लीवार, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जनपद सदस्य खगेश ठाकुर, सरपंच पोषण साहू, उपसरपंच फकीर बाफना सहित अन्य होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001, द्वितीय 7001, तृतीय 5001 और चतुर्थ 3001 रुपए इनाम रखा गया है। इस मौके पर 28 जनवरी शनिवार को गांव में मेला का भी आयोजन रखा गया है। कबड्डी का आयोजन जय बजरंग दल और समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में किया जा रहा है।