गणतंत्र दिवस पर बालोद के युवाओं द्वारा निकाली गई एकता बाइक रैली संगठित होने का दिया संदेश

बालोद।गणतंत्र दिवस पर बालोद के युवाओं द्वारा निकाली गई एकता बाईक रैली ।


बालोद के युवाओं ने एक अनोखा संदेश एकता बाईक रेली निकल कर पुरे प्रदेश को दी आज जहा समाज को अलग अलग मुद्दो पर बाटा जा रहा है वही बालोद के युवाओं ने यह दिखाया की हमे बाटना ना मुमकिन है ।

इस बाइक रैली पर हर जाति, धर्म व राजनैतिक पार्टी से युवा एकत्रित हुए । एक अनोखी पहल बालोद के युवाओं ने की ।

उनके इस बाइक रैली के द्वारा बालोद के युवाओं में एकता व प्यार दिखाई दिया। यह बाइक रैली पुराना बस स्टैंड से शुरू हो कर सदर रोड ,रामदेव चौक , मधु चौक जयस्तंभ चौक, परसू राम चौक , बस स्टैंड, दल्ली चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड पर संपन्न हुई , युवाओं की संख्या बड़ी संख्या में थी। जिससे उत्साह देखने को मिला।

You cannot copy content of this page