संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने अर्जुन्दा विधायक कार्यालय में किया ध्वजारोहण, क्षेत्रवासियों को दी बधाई

राज्य सरकार का बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का निर्णय ऐतिहासिक: कुंवर सिंह निषाद

अर्जुन्दा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक कार्यालय और नगर पंचायत अर्जुन्दा कार्यालय में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने ध्वजारोहण किया।

इस दौरान उन्होंने भारत माता की पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बहुत बड़ी घोषणा की है। अब वित्तीय वर्ष से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने के लिए नवाचार आयोग का गठन किया जाएगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला समूहों, महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नवीन योजना आरंभ करने की घोषणा की है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रहास रेवाराम देवांगन, उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा चंद्राकर जी सहित समस्त पार्षदगण, एल्डरमैन, नगरवासी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page