ग्राम रेंगाडबरी में बिजली के तार के करंट से एक छोटे वानर राज बंदर की मौत
बजरंग दल ने किया अंतिम संस्कार
डौंडीलोहारा । ब्लाक के ग्राम रेंगाडबरी में विहिप व बजरंग दल के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने मृत बंदर का अंतिम संस्कार किया।
मृतक वानर राज बंदर का बिजली के तार के करंट से मौत हो गया था। ग्राम में विहिप व बजरंग दल सदस्यो ने हिन्दू सनातन धर्म अनुसार अन्तिमक्रिया कर्म किया ।
अगरबत्ती नारियल वंदन लगाकर सिक्का पैसा रखकर पूजा पाठ कर एवं प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम रेगाडबरी के फगुवा राम निषाद ग्राम पटेल एवं बजरंग दल के सदस्य एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा जिस में उपस्थित टुमन नेताम,नेमन साहू विनोद खरे डालेश्वर यादव शंभू राम नायक शुभम श्रीवास्तव रामकुमार सागर ओमकार देशमुख टीकम साहू मनोज सिन्हा एवं ग्रामीण जन उपस्थित होकर मृत वानर बंदर को अंतिम संस्कार किया।