ग्राम पंचायत धनगांव में मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी

डौंडीलोहारा। निकट ग्राम धनगांव में शासन के निर्देशानुसार नवीन ग्राम पंचायत में मां भारती, संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र का पूजन अर्चना कर समस्त पंचायत प्रतिनिधि व मोहल्ले वासियों के साथ तोषण कुमार चुरेन्द्र सरपंच धनगांव द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

तदोपरांत राष्ट्रीय गीत “जन गण मन” व राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के साथ तिरंगे व छत्तीसगढ़ महतारी को सम्मान दिया गया।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र 1,2,3 शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के साथ शीतला चौक,प्रेमनगर,रामनगर,

आजाद चौक व बजरंग चौक पर भी ध्वजारोहण कर सम्मान दिया गया।

साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर प्राथमिक व माध्यमिक शाला व पंचायत के सौजन्य से मुख्य अतिथि तोषण चुरेन्द्र सरपंच अध्यक्षता नोहर आर्य प्रधानपाठक विशेष अतिथि श्यामचरण केराम वयोवृद्ध ,प्रताप कंवर ग्राम प्रमुख इंद्र कुमार भंडारी ग्राम पटेल व गणमान्य जन द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चना कर विद्या आरंभ संस्कार का आयोजन किया गया ।


मुख्य अतिथि सरपंच व अध्यक्षता कर रहे आर्य द्वारा सभी बच्चों को आशीर्वाद के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है

हमें इनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि अनेक कठिनाइयों व शहीदों की बलिदानों बाद हमने आजादी पाई और फिर भारत 1950 में गणतंत्र लागू हुआ तबसे आज पर्यंत हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे है यह हम सबके लिए गौरव की बात है साथ बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ इस दिन पूरे ब्रह्मांड में समशीतोष्ण का वातावरण रहता कोयल कुकने लगती है आम में बौर लगने आरंभ हो जाते है ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना भी की जाती है।
इस अवसर पर पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के नोडल अधिकारी रहे श्री नोहर आर्य व सहायक नोडल बिसंभर बगमरिया जी को युवा मितान क्लब व ग्राम पंचायत धनगांव की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले व स्काउट गाइड व कब बुलबुल में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
बसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री पीठ डौंडी लोहारा के सक्रिय सदस्य श्री बगमरिया जी आचार्य द्वारा एक कुंडीय हवन यज्ञ आहुत की गयी व जय श्री राम मानस परिवार धनगांव द्वारा विद्यालय प्रांगण पर रामायण पाठ किया गया। जिसमे नोहर आर्य प्रधानपाठक विजय पटेल प्रधानपाठक व जनक मानकर द्वारा व्याख्यान, सस्वर गायन तोषण चुरेन्द्र दिनकर व बिदेश पटेल द्वारा ,तबला वादन पप्पू पटेल हारमोनियम दिनेश फाफरे बैंजो सेवा मसिया कोरस पुसऊ चनाप द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण विजय पटेल प्रधानपाठक सहगांव,योगेश लाटेन्द्र,जी आर नागेन्द्र,टेमेश्वर श्रीवास,सोनवानी मैडम, उतरारानी मंडावी, शाला प्रबंधन समिति गणमान्य नागरिक पालक समिति,पंचायत प्रतिनिधि व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्य क्रम का संचालन टेमेश्वर श्रीवास द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page