सदर लाइन नगर पंचायत डौंडीलोहारा के वार्ड भगवान महावीर अहिंसा मार्ग के नाम से जाना, पहचाना जाएगा- लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा
डौंडीलोहारा। 23 दिसंबर 2022 के प्रस्ताव क्रमांक 8 में जैन समाज की मांग सर्वसम्मति से पारित,, अब सदर लाइन महावीरअहिंसा मार्ग कहलायेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने जैन समाज के भावनाओं के अनुरूप मुख्य नगरपालिका अधिकारी को महावीर अहिंसा मार्ग का संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। जल्द लगाए जाएंगे महावीर अहिंसा मार्ग सूचक बोर्ड। इस फैसले के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी और सांसद प्रतिनिधि संदीप जैन उपस्थित थे। अब महावीर अहिंसा मार्ग का बहुत जल्द आने वाला समय में सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से डामरीकरण करने की घोषणा लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने किए हैं।
जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के दिन सदर लाइन को अहिंसा मार्ग के नाम से रखने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू से की गई थी। जो कि जैन समाज की मांगे आज पूरी की गई।
महावीर जयंती के शुभ अवसर पर समस्त जैन समाज द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू के समक्ष जैन समाज द्वारा सदर लाइन नगर पंचायत डौंडीलोहारा को भगवान महावीर अहिंसा मार्ग के नाम पर रखने की मांग की गई थी। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने समस्त जैन समाज को महावीर जयंती के दिन आश्वस्त किए थे की आप लोगों की मांग पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा सहानुभूति एवं गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। इसी परिपेक्ष्य में 23 दिसंबर 2022 को नगर पंचायत डौंडीलोहारा के परिसर बैठक के सूचना पटल पर जैन समाज की मांग को अध्यक्ष द्वारा परिसर बैठक में रखा गया था। तत्पश्चात नगर पंचायत के समस्त पार्षदों, एल्डरमेनो की उपस्थिति और कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी एवं सांसद प्रतिनिधि संदीप लोढ़ा व समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सदर लाइन डौंडीलोहारा को भगवान महावीर अहिंसा मार्ग के नाम से जाना जाएगा, यह प्रस्ताव पारित की गई। इस 23 दिसंबर की बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विद्या शर्मा,हस्तीमल सांखला गजेंद्र शर्मा, संजय गुप्ता
, सभापति झुमुक कोसमा शोभा राजपूत अनीता साहू शोहदरा देवांगन पार्षद अशोक चनाप अंबिका निषाद ममता शर्मा मनी बघेल माया ठाकुर रहिमत कोसमा सुभद्रा टांगेकर दसोदा भूआर्य नारायण सिन्हा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान व नगर पंचायत स्टॉप परिसर बैठक में उपस्थित रहे।