जगन्नाथपुर में मेला 8 जनवरी को,आकाश झूला भी लगा, कबड्डी, चौसर प्रतियोगिता 9 को

बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर में मेला का आयोजन 8 जनवरी रविवार को किया गया है। इस अवसर पर रात में ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु दुर्रे बंजारी राजनांदगांव का छत्तीसगढ़ी नाच कार्यक्रम भी रखा गया है।
वही दूसरे दिन 9 जनवरी सोमवार को एक दिवसीय कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता भी आयोजित है। इसमें कबड्डी में प्रथम 5001, द्वितीय 4001, तृतीय 3001और चतुर्थ 2001 रुपए इनाम रखे गए हैं। इसी तरह चौसर में भी 3001 प्रथम, 2001 द्वितीय, 1001 तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार 501 रुपए रखा गया है। गांव में नए मैदान में मेला की भव्य तैयारी की जा रही है। आकाश झूला भी पहली बार गांव में लगा है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।