दीपक देवदास, गुरुर। गुरुर ब्लॉक के सनौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क हादसे में दसवीं के छात्र की मौत का मामले सामने आया है। जिसमें अज्ञात वाहन ने स्कूल से लौट रहे दो छात्रों को टक्कर मारी। इसमें एक की मौत हो गई तो दूसरा धमतरी के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 07.12.2024 को 02 स्कूली छात्र जो ग्राम सनौद एवं बोहारा से पढ़ने के लिए रोज की भांति आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अरमरीकला पढ़ने के लिए गये थे, जो पढ़ाई कर स्कूल से छुट्टी होने पर वापस मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 05 H 2743 से वापस सवार होकर अपने घर आ रहे थे। ग्राम सनौद के काली मंदिर धमतरी गुण्डरदेही सड़क मार्ग पर कोई अज्ञात वाहन चालक ने दोनों स्कूली छात्र को चपेट में लिया। जिससे दोनों के सिर फटने से शासकीय वाहन 108 के माध्यम से क्रिश्चन अस्पताल धमतरी ले गये। जहां ईलाज के दौरान एक स्कूली छात्र उज्जवल साहू पिता धरमु राम साहू उम्र 16 साल निवासी सनौद का शाम 4 बजे मृत्यु हो गया। एक छात्र खोमेन्द्र कतलम जो ग्राम बोहारा का रहने वाला है, जिसकी ईलाज क्रिश्चन अस्पताल धमतरी में चल रहा है। किसी प्रकार की लाईन आर्डर अब तक नहीं हुई है। कोई तनाव की स्थिति फिलहाल नहीं है। अज्ञात वाहन के संबंध में फुटेज देखा गया है, किन्तु वाहन का नंबर अब तक नहीं पता चला है। उपरोक्त कार्यवाही अर्थात मृतक छात्र का शव पंचनामा कार्यवाही पुलिस सहायता केन्द्र धमतरी पुलिस द्वारा किया गया है। डायरी अप्राप्त है। घटना स्थल ग्राम सनौद काली मंदिर धमतरी-गुण्डरदेही सड़क मार्ग है। मृत छात्र का नाम एक विद्यार्थी जो नाबालिग है उज्जवल साहू पिता धरमुराम साहू उम्र 16 साल ग्राम सनौद जो कक्षा 10 वीं में पढ़ता था। वहीं खेमेन्द्र कतलम पिता विष्णु कतलम, उम्र 12 साल जिनके सिर में चोट लगने से क्रिश्चन अस्पताल धमतरी में ईलाजरत है।