तायक्वोंडो प्रशिक्षण शिविर 20 से 30 नवंबर तक इंडोर स्टेडियम गंजपारा बालोद में

बालोद। जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान दिनांक 20 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक इंडोर स्टेडियम गंजपारा बालोद में 10 दिवसीय तायक्वोंडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, जहां खिलाड़ियों को तायक्वोंडो से संबंधी क्यूर्गी/ पूमसे/स्पीड किकिंग प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा,

 इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले खिलाड़ियों को खेल के प्रति लगाव, खेल के प्रति जागरूक जिससे अच्छा  प्रदर्शन कर सकें तथा खेल का वातावरण बन सकें , जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद के मुख्य कोच वासुदेव ने बताया कि जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद के प्रशिक्षक गुंदरदेही/गुरुर/बालोद तीनों विकासखंड से अपने आस पास के स्कूल में निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहें तथा बालोद जिले के समस्त खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण कराने का व्यवस्था किया गया हैं, इनके उपरांत 1 दिसंबर को जिला स्तरीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता की 3 इवेंट में आयोजित किए जाएंगे

You cannot copy content of this page